AyuKarma Ayurveda

पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय

पित्त की थैली शरीर के लिए एक छोटा सा अंग है, जो पेट में दाहिने हिस्से में स्थित होता है, इसका काम पित्त यानी bile को कलेक्ट करना होता है, भोजन के बाद, जब पित्त को पाचन तंत्र में वसा को तोड़ने के लिए भेजा जाता है, जब पित्त में असंतुलन हो जाता है, तो यह एक ठोस पदार्थ बन जाते हैं जो बाद में पथरी का रूप ले लेते हैं, आज इस आर्टिकल में हम आपको पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय के बारे में बताएँगे उस्सी साथ हम इनके लक्षणों और कारणों पर ध्यान देंगे।

पित्त की थैली में पथरी के कारण

पित्त की थैली में पथरी के लक्षण

  • पेट के दाहिने उपरी हिस्से में दर्द
  • पाचन समस्या
  • तेज़ बुखार
  • उल्टी
  • यूरिन से जुडी समस्या

चिकित्सक सलाह के लिए फॉर्म भरें

पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय

1. हाइड्रेशन पर ध्यान देना

हाइड्रेशन पर ध्यान देना - पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय

हमारे शरीर में पानी स्वास्थ्य से जुडी बहुत सी हानियों को दूर कर देता है, और पानी पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय है, क्योंकि ज्यादा पानी पिने से पित्ताशय में जमा होने वाले पदार्थ बाहर निकल सकते हैं। जिससे पथरी बनने की सम्भावना कम हो जाती है और पथरी की समस्या कम हो सकती है और रोज़ाना उचित मात्रा में पानी पीना आपके पाचन तंत्र को भी सही रखता है।

जानकारी - हमेशा ध्यान दे की पानी को एक उचित मात्रा में ही पीना चाहिए ज़रूरत से ज्यादा पानी आपके किडनी पर दबाव दाल सकता है और अपने अवस्था के अनुसार चिकित्सक से संपर्क ज़रूर करें।

2. हल्दी

हल्दी - पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय

हल्दी एक बहुत ही प्रभावी घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय माना जाता है, इसमें करक्यूमिन होता है जो पित्ताशय के कार्य को पहले से बेहतर करते हैं, इसके एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पथरी के कारण हो रहे दर्द और सुजन से राहत पहुंचाते हैं और कोलेस्ट्रॉल से बनी पित्त की पथरी को तोड़ने में मदद कर सकते हैं।

जानकारी - हमेशा एक सिमित मात्रा में इसे प्रयोग करें और कभी खाली पेट इसे प्रयोग में ना लायें वरना एसिडिटी और पाचन में दिक्कत आ सकती है साथ ही अगर आपको पित्त की समस्या पहले से है तो सबसे पहले चिकित्सक से संपर्क ज़रूर करें।

3. सेब का सिरका

सेब का सिरका - पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय

पित्त की पथरी की समस्या में सेब का सिरका बहुत फायदेमंद उपाय माना जाता है, इसमें सिट्रिक एसिड होता है, जो पित्ताशय में जमा हुई पथरी को घोलने में मदद कर सकता है, यह छोटे आकार के पथरी को तोड़ने में काफी फायदेमंद होती है जिससे यूरिन के द्वारा वो बाहर निकाल सकता है, ये खून में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।

जानकारी - सेब के सिरके का जरूरत से ज्यादा सेवन आपको एसिडिटी, पेट में जलन और बहुत सी समस्याएं हो सकती है और यदि आप कोई दवाई ले रहे हैं तो आप अपने डॉक्टर से जरुर सम्पर्क करें।

अभी फॉर्म भरें और विशेषज्ञ से परामर्श करें

4. त्रिफला

त्रिफला - पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय

त्रिफला तीन प्रभावी जड़ी बूटियों को मिलाकर बनता है जैसे - आंवला, बेहड़ा और हरड, ये तीनो जड़ी बूटियां आयुर्वेद में बताए गये वात, पित्त और कफ को संतुलित रखती है, साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। क्योंकि पित्त की पथरी में अक्सर कोलेस्ट्रॉल की ज्यादा होती है।

जानकारी - त्रिफला को गुनगुने पानी में साथ सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है पर इसका बहुत अधिक सेवन करना पेट की समस्याओं को और भी बढ़ा सकता है।

5. आंवला

आंवला - पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय

आंवला में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और बहुत से पोषक तत्व होते हैं जो आपको स्वस्थ बनाए रखते हैं। इसके एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पथरी से होने वाली समस्या को भी रोकते हैं, साथ ही ये मेटाबोलिज्म को तेज करता है और शरीर में वसा को कम करने में मदद करता है क्योंकि वजन अधिक होने से पित्त की पथरी बनने का खतरा बढ़ता है, इसलिए आंवला इस अवस्था में भी काफी मदद करता है।

जानकारी - आंवला ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने में बहुत मदद करता है इसलिए अगर आपका ब्लडप्रेशर लो है तो आंवला के सेवन से पहले चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय के बारे में बताया पर आप ध्यान रखें ये केवल लक्षणों और शुरुआती समय के लिए रामबाण इलाज है इसलिए समस्या ज्यादा बढने पर केवल इन उपायों पर निर्भर न रहें जल्द ही डॉक्टर से सम्पर्क करें और ऐसे ही आर्टिकल्स और ब्लोग्स के लिए जुड़े रहे आयु कर्मा से।

अपॉइंटमेंट के लिए फॉर्म अभी भरें

Recent Blogs


Is Chamomile Tea Good for Kidneys and Liver?

Is Chamomile Tea Safe for Kidneys and Liver? Benefits Explained ...

Apr 23 , 2025

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज - Shighra Skhalan Ka Ramban Ilaj

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज | जानिए असरदार देसी उपाय ...

Apr 22 , 2025

Best Foods for Lung Cancer Patients

Top 10 Best Foods for Lung Cancer Patients to Boost Immunity ...

Apr 21 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2022 - FEB 22,2025