AyuKarma Ayurveda

किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

किडनी शरीर का बहुत ही ज़रूरी हिस्सा होता है। जो शरीर में  खून से सभी अपशिष्ट या आम भाषा में कहें तो गंदे उत्पादों को निकाल कर उसे यूरिन के ज़रिये से निकाल देता है। यही नहीं इसके अलावा ये और भी कार्य करता है जेसे - हमारे रक्तचाप को नियंत्रित करना, रेड ब्लड सेल्स बनाना और बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट को भी बैलेंस करता है जिससे एक मानव शरीर पूर्ण रूप से चल पता है। अब याहां तक हम ये जान चुके हैं। कि किडनी हमारे लिए कितना काम करती है, और जब किसी व्यक्ति को किडनी से जुडी कोई समस्या हो तो उनके जीवन में कितना प्रभाव पड़ सकता है। बहुत से लोगों को किडनी से जुडी समस्याओं के बारे में जानकारी भी नहीं होती, जिस वजह से उन्हें आगे चल कर बहुत से नुकसान भी हो सकते हैं इसलिए आज हम जानेंगे किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण।

किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

चिकित्सक सलाह के लिए फॉर्म भरें

आइये अब हम इस पॉइंट्स को विस्तार से जानते हैं कि किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या है:

1. यूरिन के रंग में बदलाव

यूरिन के रंग में बदलाव - किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षणों में से एक है यूरिन के रंग में बदलाव आना, जब किडनी सही से काम नहीं करती, तब ये शरीर से उचित मात्रा में टोक्सिन को हटा कर ब्लड को अच्छे से फ़िल्टर नहीं कर पाती जिस वजह से यूरिन का रंग पीले से गहरा होने लगता है और यूरिन में खून आने जेसी समस्यायें भी नज़र आ सकती है, जिसे हम हेमट्यूरिया भी कहते हैं।

2. सुजन आना

सुजन आना - किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

किडनी हमारे शरीर के रक्त में उपस्थित टोक्सिन को पानी के रूप में यूरिन द्वारा निकालता है, जब किडनी खराब होने लगती है तब यही पानी उचित मात्रा में शरीर से नहीं निकल पाते और इक्कठा होकर सुजन बनने लगते हैं, जिस वजह से आँखों के आस पास, हाथों और पैरों में सुजन देखने को मिल सकती है।

3. जल्दी थकान और कमजोरी का आना

जल्दी थकान और कमजोरी का आना - किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

किडनी हमारे शरीर में एक प्रकार के हॉर्मोन का उत्पादन करती है जिसे एरिथ्रोपोइटिन (EPO) कहते हैं। जिस वजह से शरीर में रेड ब्लड सेल्स बनते हैं, जब किडनी खराब होती है तब ये शरीर में कम मात्रा में EPO का उत्पादन करते हैं। जिसे सीधा असर शरीर में रेड ब्लड सेल्स पर पड़ता है और एनीमिया होने कि संभावनाएं बढ़ जाती हैं और एनीमिया के कारण ही आयरन कि कमी होती है, जिससे जल्दी थकान और कमज़ोरी आ जाती है।

अभी फॉर्म भरें और विशेषज्ञ से परामर्श करें

4. बार-बार पेशाब आना

बार-बार पेशाब आना - किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

बार-बार पेशाब आना भी किडनी के खराब होने का एक लक्षण हो सकता है। ये परेशानी ज़्यादातर रात में होती है क्योकि किडनी अच्छे से यूरिन को सही टाइम पर फ़िल्टर नहीं कर पाता है जिससे ये समस्या लोगों को बहुत परेशान करती है।

5. सुखी त्वचा

सुखी त्वचा - किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

किडनी का मुख्य कार्य, हमारे शरीर में ब्लड को फ़िल्टर कर के सही मात्रा में शरीर को नुट्रीएन्ट्स पंहुचाना होता है, जब ये काम सही से शरीर में ना हो तो त्वचा पर भी इसका प्रभाव पड़ता है और स्किन ड्राई हो जाती है। जिसे त्वचा से जुडी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं।

6. भूख कम लगना

भूख कम लगना - किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

जब किडनी सही से काम नहीं कर पाती तो शरीर में मौजूद सभी टोक्सिन सही से नहीं निकल पाते हैं, जिस वजह से  ये बॉडी में बढ़ते रहते हैं, जिसे भूख दब जाती है और भूख कि जगह उल्टी कि समस्याएं बढ़ जाती हैं।

7. उच्च रक्तचाप

उच्च रक्तचाप - किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण

स्वस्थ किडनी एसे होर्मोनेस रिलीज़ करते हैं जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, जब किडनी ये काम सही से नहीं कर पाती तब उच्च रक्तचाप कि सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं।

निष्कर्ष

आज के विषय में हमने जाना किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण, और कैसे इन लक्षणों को पहचाने हमारा इन सभी लक्षणों पर शुरुआत में ही ध्यान देना बहुत आवश्यक है, ताकि आगे चल कर ये कोई बड़ी समस्या न बन पाए और इसका इलाज भी जल्द ही संभव हो ईन सभी लक्षणों के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है इसलिए यदि एसी समस्या आपको या आपके अपनों को हो तो जल्द ही डॉक्टर से संपर्क करें।

अपॉइंटमेंट के लिए फॉर्म अभी भरें

What Our Patients Says…..

Recent Blogs


कुटकी के फायदे और नुकसान Kutki ke fayde aur nuksan

कुटकी: फायदे, नुकसान और इस्तेमाल करने का सही तरीका ...

May 16 , 2025

पसली में पानी भरने का इलाज

पसली में पानी भरने का इलाज – कारण, लक्षण और घरेलू उपाय ...

May 16 , 2025

ब्राह्मी के फायदे और नुकसान

ब्राह्मी के फायदे और नुकसान – जानें पूरा सच ...

May 16 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2022 - FEB 22,2025

डॉक्टर से संपर्क करें