AyuKarma Ayurveda

शुगर को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

शुगर को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा

शुगर को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा – Sugar Ko Jad se Khatm Karne ki Ayurvedic Dawa

शुगर की समस्या क्या है – Sugar ki samasya kya hai?

असल में इस समस्या को डायबिटीज़ की बीमारी कहा जाता है। इस बीमारी में शरीर में ब्लड शुगर यानी ग्लूकोज बढ़ जाता है, क्योंकि अग्न्याशय सही मात्रा में इंसुलिन नहीं बनाता या उसे ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता। अगर लंबे टाइम तक ब्लड शुगर बढ़ा हुआ रहे तो आंखों से जुड़ा रोग रेटिनोपैथी, किडनी की बीमारी, हार्ट डिजीज़ और न्यूरॉलॉजीकल समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, शुगर को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में जान लेना चाहिए ताकि बिना साइड इफेक्ट इस समस्या का जड़ से इलाज किया जा सके। लेकिन, पहले इस बीमार के बारे में आम जानकारी लेनी चाहिए जो नीचे दी गई है।

डायबिटीज़ कितने प्रकार का होता है – Diabetes kitne prakar ka hota hai? 

  • टाइप 1 डायबिटीज़: इसमें बॉडी में इंसुलिन हार्मोन बिलकुल नहीं बनता क्योंकि हमारा इम्यून सिस्टम इंसुलिन बनाने वाली बीटा-कोशिकाओं पर हमला कर उन्हें खत्म कर देता है। 

  • टाइप 2 डायबिटीज़: इसमें शरीर सही मात्रा में इंसुलिन नहीं बनाता या उसे ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता। 
    शुगर को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा

     

शुगर (डायबिटीज़) के लक्षण क्या हैं – Sugar (Diabetes) ke lakshan kya hain? 

ईन लक्षणों से डायबिटीज़ की पहचान कि जा सकती है –

  • बहुत प्यास लगना

  • बार-बार पेशाब आना

  • बहुत भूख लगना

  • अचानक वजन कम होना

  • थकान महसूस होना

  • जख्मों का देर से ठीक होना

  • हाथ-पैरों में झुनझुनाहट या सुन्नपन

  • आंखों की रोशनी का धुंधला होना 

शुगर बढ़ने के कारण – Sugar badhne ke karan

आम तौर पर ईन कारणों से शुगर लेवल बढ़ जाता है –

  • गलत डाइट: ज़्यादा मीठा, प्रोसेस्ड फूड और अनहेल्दी फैट वाली चीजें खाने से शुगर बढ़ सकता है। 

  • एक्सर्साइज़ न करना: सुस्त लाइफस्टाइल और एक्सर्साइज़ न करने से शरीर की इंसुलिन के प्रति सेन्सिटिविटी कम हो जाती है।    

  • मोटापा: पेट के आसपास की चर्बी शुगर बढ़ने का एक बड़ा जोखिम है, क्योंकि यह शरीर में इंसुलिन की कमी या प्रतिरोध का कारण बन सकती है।

  • स्ट्रेस: मेंटल स्ट्रेस और डिप्रेशन से कोर्टिसोल जैसे हार्मोन निकलते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं। 

  • जेनेटिक कारण: अगर परिवार में पहले से किसी को डायबिटीज़ है, तो आपको भी इसके होने का खतरा बढ़ जाता है। 

  • उम्र का बढ़ना: आम तौर पर 35 की उम्र के बाद टाइप 2 डायबिटीज़ होने का जोखिम ज़्यादा रहता है। 

  • प्रेग्नन्सी: इस दौरान कुछ महिलाओं को डायबिटीज़ हो जाती है, जिससे आगे चलकर टाइप 2 डायबिटीज़ का खतरा बढ़ जाता है।   

  • पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS): महिलाओं में होने वाली इस बीमारी में बॉडी में हार्मोन का बैलन्स बिगड़ जाता है जिससे शुगर लेवल बढ़ सकता है। 
     

शुगर को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा – Sugar ko jad se khatm karne ki ayurvedic dawa

आम तौर पर शुगर को जड़ से खत्म करने के लिए ईन आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है जो पूरी तरह नेचुरल हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता  – 

  • मधुनाशिनी वटी: यह शुगर को बैलन्स करने में मदद करती है। 

  • चंद्रप्रभा वटी: इससे यूरीन और शुगर मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है। 

  • जांबू (जामुन) बीज चूर्ण: यह ब्लड शुगर कंट्रोल करता है। 

  • गुड़मार: यह दवाई मीठे की तलब कम करती है जिससे इंसुलिन रिस्पॉन्स सुधरता है। 

  • नीम और करेला रस: यह रोज़ सुबह खाली पेट लेने पर फायदेमंद है। 

  • त्रिवंग भस्म: यह डायबिटीज़ के जटिल मामलों में उपयोगी है। 

शुगर कम करने के घरेलू उपाय – Sugar kam karne ke gharelu upaay
  • करेला के साथ आंवला और नीम रस: इसे रोज़ सुबह खाली पेट पियें।
  • मेथी दाना पानी – इसे रातभर भिगोकर सुबह पिया जा सकता है।
    मेथी दाना

  • जामुन के बीज का पाउडर – 1 चम्मच पानी के साथ रोज़ जामुन के बीज का पाउडर लेना चाहिए।
    जामुन के बीज का पाउडर

     

  • गिलोय का काढ़ा – यह इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाता है।
    गिलोय


आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको शुगर को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताया। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को शुगर/डायबिटीज़ की कोई समस्या है तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।



 

FAQs 

 

  • क्या खाने से शुगर जड़ से खत्म हो जाता है – Kya khaane se sugar jad se khatm ho jata hai?
    पालक, ब्रोकली, और गाजर जैसी हरी सब्ज़ियाँ और फलों में सेब, नाशपाती, और जामुन खाने चाहिए जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं।
     
  • आयुर्वेद में शुगर की सबसे अच्छी दवा कौन सी है – Ayurved mein sugar ki sabse achhi dawa kaun si hai?
    मेथी; वैसे तो यह कड़वी होती है लेकिन यह शुगर, ओबेसिटी और कोलेस्ट्रॉल के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक उपाय है। 
     
  • बिना दवा के शुगर कैसे कम करें – Bina dawa ke sugar kaise kam karein?
    सही डाइट से बिना दवा के शुगर कम कर सकते हैं। साबुत अनाज, जौ, चना और बाजरा जैसे कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड का सेवन करें। कड़वी चीजें जैसे करेला, मेथी के बीज और नीम के पत्तों का सेवन करें। इसके अलावा चीनी, सफेद आटा और ज़्यादा तले हुए खाने का परहेज करें।
     
  • शुगर वालों को सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए – Sugar walo ko subah khaali pet kya khaana chahiye?
    शुगर के मरीज़ सुबह खाली पेट मेथी दाना, भिगोए हुए बादाम या अखरोट, अलसी के बीज, पपीता, करेले का जूस या दालचीनी वाला पानी ले सकते हैं।

What Our Patients Says…..

Recent Blogs


पीसीओडी का आयुर्वेदिक दवा 

पीसीओडी की समस्या का आयुर्वेदिक दवा और प्राकृतिक समाधान ...

Sep 05 , 2025

Best Ayurvedic Treatment for Chronic Kidney Disease

Best Ayurvedic Treatment for Chronic Kidney Disease ...

Sep 05 , 2025

शुगर को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा

शुगर को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा ...

Sep 04 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2025 - FEB 22,2028