AyuKarma Ayurveda

कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

कैंसर को बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी माना जाता है। कैंसर भी कई तरह का होता है। ऐसे में जरूरी है कि अगर कैंसर के लक्षणों का पहले ही पता चल जाए, तो इससे बचाव हो सकता है, क्योंकि कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए, जानते हैं कैंसर आयुर्वेदिक इलाज:

कैंसर के लक्षण

वैसे तो आयुर्वेद से कैंसर का इलाज करके इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है, लेकिन इसके लक्षणों का पहले पता होने से इस बीमारी की शुरू में ही रोकथाम की जा सकती है। आइए, जानते हैं कि आखिर कैंसर के लक्षण क्या हैं –

  1. बुखार
  2. शरीर में दर्द
  3. त्वचा के रंग में बदलाव
  4. ज्यादा थकान होना
  5. वजन कम होना
  6. भूख कम लगना
  7. पेट से जुड़ी समस्याएं
  8. घाव ठीक होने में समय लगना

कैंसर के कारण

वैसे तो आयुर्वेदिक कैंसर का इलाज करने में प्रभावी है, लेकिन अगर इसके कारणों का वक्त रहते पता चल जाए, तो उन पर वक्त रहते रोक लगाई जा सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैंसर के मुख्य कारण क्या हैं –

  1. अनहेल्दी फूड्स खाना
  2. शराब का सेवन करना
  3. तंबाकू खाना
  4. सिगरेट पीना

चिकित्सक सलाह के लिए फॉर्म भरें

 

कैंसर का इलाज आयुर्वेदिक

आयुर्वेदिक कैंसर ट्रीटमेंट अपनाकर कैंसर की समस्या का इलाज किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि वो आयुर्वेदिक इलाज क्या है:

1. हल्दी

हल्दी - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

हल्दी के बिना जिस तरह से खाना बनाना अधूरा माना जाता है। उसी तरह से आयु्र्वेदिक दवाइयां भी हल्दी के बिना अधूरी मानी जाती है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटी गुण होते हैं, जो आपके शरीर में कैंसर के सेल्स बनने से रोकते हैं। ऐसे में हल्दी को कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज माना जा सकता है।

2. अश्वगंधा

अश्वगंधा - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

अश्वगंधा में बहुत-से औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसका सेवन करने से तनाव, कमजोरी, चिंता जैसी समस्याएं दूर होने के साथ-साथ कैंसर की समस्या पर भी काबू पाया जा सता है। आप ऐसे में अश्वगंधा का पाउडर ले सकते हैं। इसे कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज माना जाता है।

3. काली मिर्च

काली मिर्च - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

काली मिर्च ऐसा मसाला है, जिसे ज्यादातर घर के खाने में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट जैसी पाइपेरीन की अच्छी मात्रा होती है। काली मिर्च को डाइट में शामिल करने से कैंसर को काबू में किया जा सकता है। काली मिर्च को भी कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज कहा जा सकता है।

4. तुलसी

तुलसी - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

तुलसी को भी कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज माना जा सकता है। तुलसी में बहुत सारे आयुर्वेदिक गुण मौजूद होते हैं, जिसका इस्तेमाल भारत में सदियों से होता आ रहा है। रोजाना तुलसी के कुछ पत्ते खाने से ही कैंसर की बीमारी को बढ़ावा लेने से रोका जा सकता है।

5. धनिया

धनिया - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

धनिए में कई तरह के एंटी-ऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं, जो कैंसर से लड़कर खून में बनने वाले फी-रेडिकल्स से लड़ते हैं। इसमें एपिजेनिन नाम का कंपाउंड होता है, जो इस जड़ी-बूटी को कैंसर से लड़ने में मदद करता है। आप धनिए के पत्तों की चटनी बनाकर भी खा सकते हैं। धनिए को कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज कहा जा सकता है।

अभी फॉर्म भरें और विशेषज्ञ से परामर्श करें

6. लहसुन

लहसुन - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

लहसुन का इस्तेमाल खाने में तड़का देने के लिए किया जाता है। ये न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि इसमें ऑर्गेनोसल्फर कंपाउंड मौजूद होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-कार्सियोजेनिक गुण होते हैं, जो कैंसर से लड़ने में मदद करता है। लहसुन में मौजूद गुण उसे कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज बनाते हैं।

7. अदरक

अदरक - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

अदरक में एंटी-ऑक्सिडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ऐसे में इनका सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। ऐसे में अदरक को कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज कहा जा सकता है।

8. एलोवेरा

एलोवेरा - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

एलोवेरा को एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट माना जाता है, जो कैंसर को बढ़ावा देने से रोकने में मदद करते हैं। इसमें पॉलीसैचुराइड की भी अच्छी क्वांटिटी होती है। ऐसे में एलोवेरा जैल को कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज मानकर अपनाया जा सकता है।

9. गिलोय

गिलोय - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

गिलोय को एंटी-इंफ्लेमेटरी और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है। गिलोय में मौजूद एंटी-कैंसर गुण किसी भी तरह के ट्यूमर को बढ़ने से रोकते हैं। गिलोय को कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज मानकर इलाज किया जाता है।

10. आंवला

आंवला - कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज

आंवले में एंटी-कैंसर गुण होते हैं। ये कैंसर का इलाज आयुर्वेदिक बहुत बेहतरीन माना जाता है। इसे रोजाना करने से कैंसर का इलाज घर पर ही किया जा सकता है।

तो जैसा कि आपने जाना कि आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट कैंसर किस तरह से होता है, लेकिन अगर आप इन उपायों को अपनाने जा रहे हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

अपॉइंटमेंट के लिए फॉर्म अभी भरें

निष्कर्ष

अगर आपको भी ब्रेस्ट में गांठ या उससे जुडी किसी और तरह की समस्या हो रही है, तो आप अपना इलाज कर्मा आयुर्वेदा में आकर करवा सकते हैं। यहां पर सन् 1937 से किडनी और अन्य कई बीमारी के रोगियों का इलाज किया जा रहा है और हाल ही में इसे डॉ. पुनीत धवन संभाल रहे हैं। डॉ. पुनीत न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में किडनी की बीमारी से जूझ रहे रोगियों का इलाज कर रहे हैं, क्योंकि आयुर्वेद में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। कर्मा आयुर्वेदा डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के बिना ही भारतीय आयुर्वेद के सहारे किडनी फेलियर का इलाज कर रहा है।

What Our Patients Says…..

Recent Blogs


Herpes Ayurvedic Treatment

Herpes Ayurvedic Treatment: Discover Powerful Natural Remedies That Work ...

Jul 30 , 2025

क्रिएटिनिन स्तर घटाने के देसी नुस्खे बताइए

क्रिएटिनिन घटाने के 5 देसी नुस्खे अभी जानिए और आज से अपनाइए! ...

Jul 30 , 2025

बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज

घरेलू और आयुर्वेदिक उपायों से बवासीर का पक्का इलाज ...

Jul 30 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2022 - FEB 22,2025