AyuKarma Ayurveda

यूरिक एसिड की रामबाण दवा

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

यूरिक एसिड की रामबाण दवा

बदलते लाइफस्टाइल और खरब खान-पान की वजह से यूरिक एसिड की समस्या होना आम बात हो गई है। यूरिक एसिड तब बढ़ता है जब किडनी किसी वजह से सही से काम नहीं कर पाती है। जब किडनी के काम करने की क्षमता खत्म होने लगती है, तो शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है, लेकिन यूरिक एसिड की रामबाण दवा करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

यूरिक एसिड बढ़ने के कारण

यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण

चिकित्सक सलाह के लिए फॉर्म भरें

यूरिक एसिड की रामबाण दवा

1. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

बेकिंग सोडा का सेवन करना बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे एक गिलास पानी में घोलकर पीने से यूरिक एसिड के स्तर को कम किया जा सकता है। बेकिंग सोडा को यूरिक एसिड की दवा माना जाता है।

2. गिलोय

गिलोय - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

गिलोय में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। गिलोय का जूस पीने से शरीर में यरिक एसिड के लेवल को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद गुण जोड़ों के दर्द को भी कम करते हैं।

3. त्रिफला

त्रिफला - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

त्रिफला को यूरिक एसिड की दवा माना जा सकता है। त्रिफला का सेवन करने से गठिया के दर्द को दूर किया जा सकता है। त्रिफला को अमलकी, हरितकी, बिभीतक से मिलाकर बनाया जाता है। त्रिफला में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों में आ रही सूजन को कम कर सकते हैं।

4. नीम

नीम - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

नीम का आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में बहुत इस्तेमाल किया जाता है। आयुर्वेद में नीम का इस्तेमाल गठिया के दर्द से राहत पाने के लिए भी किया जाता है। नीम को पीसकर दर्द वाली जगह पर लगाने से सूजन और दर्द में राहत पाई जा सकती है।

5. हल्दी

हल्दी - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

हल्दी में करक्यूमिन नाम का कंपाउंड मौजूद होता है। ये बीमारियों को ठीक करने में रामबाण मानी जाती है। हल्दी में कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो अर्थराइटिस के लक्षणों को कम करने के लिए जाने जाते हैं। हल्दी को यूरिक एसिड की दवा कहा जा सकता है।

अभी फॉर्म भरें और विशेषज्ञ से परामर्श करें

6. गोखरू की चाय

गोखरू की चाय - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

आयुर्वेद में गोखरू की चाय का सेवन करने से भी यूरिक एसिड के लेवल को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसका सेवन करने से जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत मिलती है। इसके लिए आप एक गिलास में गोखरू का पाउडर मिलाएं और उसें सौंठ मिला लें। इसे पकाकर पी लें। इस चाय का सेवन करने से जोड़ों में हो रहे दर्द और सूजन में राहत मिल सकती है।

7. अजवाइन

अजवाइन - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

अजवाइन में बहुत तरीके के औषधीय गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसका सेवन करने से यूरिक एसिड को धीरे-धीरे कम किया जा सकता है। आप अजवाइन का इस्तेमाल करके यूरिक एसिड में राहत पा सकते हैं।

8. सेब का सिरका

सेब का सिरका - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

सेब का सिरका भी कई बीमारियों को दूर करने के लिए जाना जाता है। एक गिलास पानी में थोड़ा-सा सेब का सिरका डालकर उसका एक दिन में 2-3 बार सेवन करें। ऐसा रोजाना करने से यूरिक एसिड के लेवल को कम किया जा सकता है।

9. अलसी के बीज

अलसी के बीज - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

अलसी के बीज भी यूरिक एसिड को कम करने के लिए जाने जाते हैं। अलसी के बीज को आटा गूंथते वक्त डाल सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व यूरिक एसिड को कम करने में मदद कर सकते हैं।

10. करेला

करेला - यूरिक एसिड की रामबाण दवा

करेले में कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसका सेवन करने से वात्त दोष में आराम मिलता है। आयुर्वेद में यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए करेला खाने की सलाह दी जाती है। इसके सेवन से यूरिक एसिड कम हो सकता है।

निष्कर्ष

तो जैसा कि आपने जाना कि यूरिक एसिड की रामबाण दवा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। ऐसे में फिर भी इसका सेवन करने से पहले आप एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें, क्योंकि डॉक्टर आपकी रिपोर्ट्स देखकर बेहतर तरीके से बता सकते हैं कि ये उपाय उनके लिए ठीक हैं या नहीं।

अगर आपको भी यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या हो रही है, तो आप अपना इलाज आयु कर्मा में आकर करवा सकते हैं। आयु कर्मा डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के बिना पूर्णतः प्राचीन भारतीय आयुर्वेद के सहारे से किडनी फेल्योर का इलाज कर रहा है। यहां न सिर्फ किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाता है, बल्कि कई अन्य बीमारी जैसे कि कैंसर, ल्यूकोडर्मा, सोरायसिस, क्रिएटिनिन, प्रोटीन्यूरिया आदि बीमारियों का इलाज भी किया जाता है।

अपॉइंटमेंट के लिए फॉर्म अभी भरें

What Our Patients Says…..

Recent Blogs


फेफड़ों की टीबी का इलाज कितने दिन चलता है

फेफड़ों की टीबी का पूरा इलाज – समय पर पहचान और उपचार ...

Jun 26 , 2025

Top 10 Gokshura Health Benefits You Need to Know

10 Powerful Health Benefits of Gokshura You Shouldn’t Miss ...

Jun 26 , 2025

यूरिक एसिड की रामबाण दवा

यूरिक एसिड की रामबाण दवा – आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय ...

Jun 24 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2022 - FEB 22,2025

डॉक्टर से संपर्क करें