AyuKarma Ayurveda

पायरिया को जड़ से इलाज कैसे करें

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

पायरिया को जड़ से इलाज कैसे करें

पायरिया मसूड़ों की एक गंभीर समस्या है, जो दांतों को सहारा देने वाली हड्डी और टिशू  को नुकसान पहुंचाती है। और ये स्तिथि तब आती है जब मसूड़ों और दांतों की सफाई में लापरवाही की जाती है, साथ ही आजकल के गलत खान-पान के कारण भी बहुत गलत असर पड़ता है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे पायरिया को जड़ से इलाज कैसे करें साथ ही इसके लक्षणों और कारणों पर भी ध्यान देंगे, इस आर्टिकल में हम केवल आयुर्वेदिक और घरेलू उपायों के बारे में ही बात करेंगे क्योंकि आयुर्वेद बिना किसी साइड इफेक्ट के बहुत सी समस्याओं को ठीक कर सकता है। 

पायरिया के लक्षण 

  • मुंह से बदबू आना

  • मसूड़ों में दर्द और सूजन 

  • मसूड़ों से खून आना

  • मसूड़ों से पस निकलना 

  • चबाने में परेशानी

  • दांतों का ढीला होना या हिलना 

  • मसूड़ों से खून आना

  • दांतों में ठंडा-गर्म लगना

पायरिया के कारण 

  • गलत खान-पान

  • तंबाकू और धूम्रपान का सेवन 

  • विटामिन C की कमी

  • डायबिटीज

  • हार्मोनल बदलाव

  • लार की कमी

  • मौजूद दांतों की बीमारियाँ

  • आनुवांशिकता 

 

पायरिया का घरेलू इलाज 
 

  1. सरसों का तेल और नमक - पायरिया के लिए सरसों का तेल और सेंधा नमक बहुत ही असरदार घरेलू उपाय है। यह मसूड़ों की सूजन, खून बहना, बदबू और ढीले होते दांतों जैसी समस्याओं में राहत देता है। इसके इस्तेमाल के लिए इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट जैसा बना लें, और अपनी साफ उंगली से या रुई की मदद से धीरे-धीरे मसूड़ों पर लगाएं। इस उपाय में सरसों का तेल मसूड़ों की सूजन और संक्रमण को कम करता है, वहीं सेंधा नमक एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक की तरह काम करता है जो बैक्टीरिया को मारता है और घाव भरने में मदद करता है। तो अगर आप ये सोच रहे हैं की मुंह से पायरिया कैसे निकालें? तो सरसों का तेल और नमक इसका बहुत अच्छा समाधान है। 
    सरसों का तेल और नमक

 

  1. हल्दी और नारियल तेल का पेस्ट - पायरिया को जड़ से खत्म करने के लिए  हल्दी और नारियल तेल का पेस्ट बहुत बहुत ही प्रभावशाली उपाय है, हल्दी में मौजूद "कर्क्यूमिन" नामक तत्व में शक्तिशाली एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह मसूड़ों की सूजन को कम करता है, घावों को भरता है और संक्रमण फैलने से रोकता है। वहीं अगर हम बात करें नारियल तेल की तो ये प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और फंगस-रोधी गुणों से भरपूर होता है। यह मिलकर मसूड़ों को नमी देते हैं, हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और दांतों को मजबूत बनाते हैं।
    लौंग का तेल

 

  1. लौंग का तेल - लौंग का तेल बहुत ही असरदार घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय है। क्योंकि लौंग को एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और दर्द निवारक माना जाता है, वो भी मुख्य रूप से  मसूड़ों की बीमारियों और पायरिया जैसी स्थितियों में, लौंग में मौजूद "यूजेनॉल" नाम का तत्व एक शक्तिशाली प्राकृतिक कंपाउंड होता है, जो न सिर्फ बैक्टीरिया को मारता है, बल्कि सूजन को भी कम करता है और दर्द से तुरंत राहत देता है। तो अगर मुंह से बदबू आती है, तो लौंग का तेल उस पर भी जल्दी असर करता है क्योंकि यह कीटाणुओं को मारने के साथ-साथ मुंह को ताजगी देता है।

  2. गिलोय का रस - आयुर्वेद में गिलोय को बहुत ही प्रभावी औषधियों में से एक माना जाता है, इसमें एंटीऑक्सिडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मसूड़ों के संक्रमण को खत्म करने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है। इसके नियमित सेवन से पायरिया से जुड़े मसूड़ों के दर्द, सूजन, खून बहना और बदबू जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।
    नीम की दातुन

     

 

  1. नीम की दातुन - नीम का दातुन दांतों और मसूड़ों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, नीम में शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मसूड़ों के संक्रमण को खत्म करते हैं, सूजन कम करते हैं और मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं। इसके उपयोग के लिए सुबह और रात को सोने से पहले नीम की एक ताजी डंडी यानि दातुन लें और इसे हल्के हाथों से अपने दांतों और मसूड़ों पर रगड़ें। 
     

आज के इस आर्टिकल में हमने पायरिया को जड़ से इलाज कैसे करें या पायरिया की सबसे अच्छी दवा कौन सी है? इस विषय में जाना साथ ही अगर आप सोच रहें हो की पायरिया किसकी कमी से होता है? तो इसका कारण विटामिन सी और खराब मौखिक स्वच्छता है। तो इस आर्टिकल में आपने जाना की दांत का पायरिया कैसे खत्म होगा? लेकिन आप सिर्फ इन सुझावों पर निर्भर ना रहें समस्या अगर ज्यादा गंभीर है तो डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेद अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें अयुकर्मा के साथ।  

 

FAQ

  • दांत का पायरिया कैसे खत्म होगा?
    दांत का पायरिया खत्म करने के लिए आप सरसों का तेल और नमक, हल्दी और नारियल तेल का पेस्ट, लौंग का तेल, गिलोय का रस और नीम की दातुन का इस्तेमाल करें। 
     
  • पायरिया किसकी कमी से होता है?
    पायरिया मुख्य रूप से विटामिन सी और खराब मौखिक स्वच्छता के कारण होती है
     
  • मुंह से पायरिया कैसे निकालें?
    मुंह से पायरिया निकालने के लिए मसूड़ों की सही सफाई जरूरी है। इसके लिए रोज दो बार ब्रश करें, गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करें, और सरसों का तेल व सेंधा नमक से मसूड़ों की मालिश करें। नीम की दातुन, लौंग का तेल और त्रिफला से कुल्ला करना भी बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही तंबाकू और मीठे खाद्य पदार्थों से बचें।

 

What Our Patients Says…..

Recent Blogs


पायरिया को जड़ से इलाज कैसे करें

पायरिया को जड़ से खत्म करने का आसान देसी इलाज ...

Jul 01 , 2025

क्रिएटिनिन बढ़ने के लक्षण

शरीर में क्रिएटिनिन बढ़ने के मुख्य लक्षण और आयुर्वेदिक उपाय ...

Jul 01 , 2025

Is Olive Oil Good for Kidneys

Is Olive Oil Good for Kidneys? Benefits and Precautions Explained ...

Jun 30 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2022 - FEB 22,2025

डॉक्टर से बात करें