AyuKarma Ayurveda

गुर्दे की पथरी के लक्षण

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

गुर्दे की पथरी के लक्षण

गुर्दा या जिसे हम किडनी भी कहते हैं यह हमारे शरीर का सबसे ज़रूरी भाग होता है, इनका एक मुख्य कार्य हमारे ब्लड को फ़िल्टर करना होता है, जिसमे खून से टोक्सिन को पेशाब के द्वारा बाहर निकाला जाता है। इसके और भी कार्य होते हैं जो हमारे लिए बहुत ज़रूरी है जेसे बॉडी में फ्लूइड को बैलेंस करना जिसे शरीर में उचित मात्रा में पानी बना रहे साथ ही ये ब्लड प्रेशर और होर्मोनेस भी प्रोड्यूस करता है  जो हमारे रेड ब्लड के लिए बहुत जरूरी होते हैं।

हम अब ये विचार कर सकते हैं, कि गुर्दा हमारे शरीर के लिए कितना कार्य करता है तो यहीं अगर गुर्दे में परेशानी हो तो उसमें एक भी खराबी हमें कितना परेशान कर सकती है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि केसे पथरी जो गुर्दे से जुडी एक बड़ी समस्या है उसके लक्षण क्या होते हैं और केसे उसके शुरुआती दिनों में हम उस पर ध्यान दे सकते हैं। पर गुर्दे में पथरी के लक्षण से पहले हम इसके और इससे होने वाले कारणों के बारे में जानेंगे।

पथरी क्या है?

जब यूरिन में कुछ विशेष पदार्थ जेसे मिनरल, साल्ट, मेग्नेस्सियम आदि की मात्रा बढ़ने लगती है तब वह एक कठोर स्टोन जैसा आकार ले लेते हैं, जिसे हम पथरी कहते हैं ये एक निश्चित आकार के नहीं होते हैं, ये छोटे से बड़े सभी आकर में होते हैं।

गुर्दे में पथरी होने के कारण

चिकित्सक सलाह के लिए फॉर्म भरें

गुर्दे में पथरी के लक्षण

  • पेट में सूजन
  • पेशाब में दर्द और जलन की समस्या
  • पेट और पीठ और कमर दर्द
  • उल्टी
  • बार बार पेशाब आना या पेशाब की मात्रा में कमी आ जाना
  • पेशाब में खून आना
  • बुखार और ठंड

1. पेट में सूजन

पेट में सूजन - गुर्दे में पथरी के लक्षण

गुर्दे में हो रहे पथरी के कारण उसका भार पेट पर पड़ने लगता है, जिस वजह से पेट में सूजन और भारीपन जैसी समस्या आती है।

2. पेशाब में दर्द और जलन की समस्या

पेशाब में दर्द और जलन की समस्या - गुर्दे में पथरी के लक्षण

पथरी के कारण पेशाब में इन्फेक्शन जैसी समस्या आ जाती है, जिसे UTI भी कहा जाता है, इस लक्षण में पेशाब में बदबू आ सकता है।

3. पेट और पीठ और कमर में दर्द

पेट और पीठ और कमर में दर्द - गुर्दे में पथरी के लक्षण

ये पथरी होने के लक्षण में से एक है, इसमें जब पथरी आगे बढ़ रही होती है तब शरीर के कुछ विशेष भागों दर्द शुरू होने लगता है, जिसमे पीड़ित व्यक्ति को पेट और पीठ के निचले भाग और कमर में दर्द होने लगता है यह दर्द अचानक से ज़्यादा बढ़ने लगता है।

अभी फॉर्म भरें और विशेषज्ञ से परामर्श करें

4. उल्टी

उल्टी - गुर्दे में पथरी के लक्षण

पथरी के कारण पेट से जुडी नशों पर दबाव पड़ने लगता है और कभी-कभी अत्यधिक दर्द के कारण भी उल्टी आने की सम्भावनाएं बढ़ जाती है इस स्थिती में पीड़ित व्यक्ति को बैचेनी भी महसूस हो सकती है।

5. बार-बार पेशाब आना और पेशाब कि मात्रा में कमी आ जाना

बार-बार पेशाब आना और पेशाब कि मात्रा में कमी आ जाना - गुर्दे में पथरी के लक्षण

किडनी स्टोन के लक्षण में ये लक्षण बहुत हमेशा के दिनचर्या में बहुत परेशानी शुरू कर देता है, जब पथरी गुर्दे से होकर मूत्रालय के पास पहुंचती है, तब बार-बार पेशाब आने कि समस्या होने लगती है, पर एसी स्थिती में मूत्र कि मात्रा बहुत ही कम होती है। जिसे हमें केवल पेशाब की इच्छा होती है पर पेशाब नहीं।

6. पेशाब में खून आना

पेशाब में खून आना - गुर्दे में पथरी के लक्षण

किडनी में पथरी के कारण ब्लैडर में खरोच पड़ जाते हैं, जिस वजह से पेशाब में खून आ सकता है, जिसे हेमट्यूरिया भी कहते हैं।

7.  बु खार और   ठंड 

 बुखार और ठंड - गुर्दे में पथरी के लक्षण

पथरी के कारण शरीर में इन्फेक्शन भी फेल सकता है जिस व जह से बुखार और ठंड लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, पथरी के समय बार बार बुखार का आना आगे चल कर एक बड़ी समस्या बन सकता है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल में हमने जाना पथरी और उसके लक्षण यदि आप भी इन में से किसी लक्षण से गुज़र रहे हैं तो एक बार अपनी जांच ज़रूर करवाएं, ज़्यादा देर करना भविष्य में एक समस्या का कारण बन सकता है। आगे एसे ही हेल्थ से जुड़े आर्टिकल के लिए जुड़े रहें आयु कर्मा के साथ।

अपॉइंटमेंट के लिए फॉर्म अभी भरें

Recent Blogs


जटामांसी के फायदे और नुकसान

जटामांसी के फायदे और नुकसान: जानिए आयुर्वेदिक गुण, उपयोग और सावधानियाँ ...

Apr 24 , 2025

Is Chamomile Tea Good for Kidneys and Liver?

Is Chamomile Tea Safe for Kidneys and Liver? Benefits Explained ...

Apr 23 , 2025

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि | जानिए असरदार देसी उपाय ...

Apr 22 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2022 - FEB 22,2025