AyuKarma Ayurveda

मुंह से खून आना घरेलू उपाय

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

मुंह से खून आना घरेलू उपाय

मुंह से खून आना घरेलू उपाय

अगर आपको भी कभी कबार मुंह से खून आता है तो ये आम बात हो सकती है। लेकिन कभी -कभी मुंह से खून आना किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। अक्सर हमारे मसूड़ों से भी खून आता है। इस तरह का मुंह से खून आना , संकेत देता है मुंह की सफाई ठीक से नहीं की जा रही। हालांकि मसूड़ों से खून आने का घरेलू इलाज करके इस विकार को ठीक किया जा सकता है। मुंह से खून आने की वजह से लोगों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। मुंह से खून आने के दौरान व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। अगर आपको कोई गंभीर बीमारी की वजह से खून आता है तो यह दूसरे लोगों में इन्फ़ेक्सन का खतरा बढ़ा देता है। चोट लगने या मसूड़ों की वजह से खून निकलता है तो मुंह से खून आना घरेलू उपाय को अपनाया जा सकता है। मुंह से खून आने का घरेलू उपाय हम आपको जरूर बातएंगे। लेकिन पहले आपको यह बता दें कि मुंह से अचानक खून निकलना क्यों होता है। 

आजमाएं ये घरेलू टिप्स और पाएं तुरंत राहत!
 
chat now

मुंह से खून आने के कारण 

 1. मसूड़ों से खून आना : कभी- कभी मसूड़ों की सूजन की वजह से भी मुह से खून आ सकता है। इसके आलावा पायरिया से भी यह समस्या देखी जा सकती है।पायरिया में ब्रश करते समय ज्यादा दबाव डालने से दांतों से खून आने लगता है और बदबू आती है। मसूड़ों से खून आने का घरेलू इलाज करके इस समस्या से राहत पाया जा सकती है।

2.मुंह के छाले या कट लगना : कई बार हम अपने ही दांतों से गलती से जीभ को काट लेते हैं,जिससे खून निकलने लगता है। हार्ड चीजें खाने या चबाने से भी मुंह से ब्लड निकल सकता है। 

3.विटामिन की कमी; विटामिन C और K की कमी से भी मसूड़े कमजोर होकर खून छोड़ सकते हैं।

4. धूम्रपान या तंबाकू का सेवन; आपका धूम्रपान आपके मसूड़ों को कमजोर बनाता है और इन्हे खराब करता है। जिस वजह से पायरिया का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है और आप जानते ही हैं, कि पायरिया में खून निकलना स्वाभाविक है। 

5.खांसी या उल्टी के साथ खून आना: अगर किसी व्यक्ति को खांसी के साथ मुंह से खून आता है, तो यह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। मुंह से निकलने वाला यह खून पेट, गले या फेफड़ों से आ सकता है। लेकिन ऐसे कुछ नुश्खें हैं जिनसे पेट ,गले से खून आना घरेलू उपचार किया जा सकता है। 

 6. ब्लड से जुड़ी बीमारी : हीमोफीलिया, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, या लीवर संबंधी रोग होने पर भी मुंह से खून निकल सकता है। 

मुंह से खून आने के लक्षण 

मुंह से खून आने के कई तरह के लक्षण हो सकते हैं। जैसे खांसी के साथ खून आना , मसूड़े से खून आना , उल्टी के साथ खून आना , मुंह में छाले या घाव से खून आना। इसके अलावा कभी-कभी दांत टूटने की वजह से भी खून आ सकता है। रोगी को सांस लेने के साथ भी खून आ जाता है।  

मुंह से खून निकलने पर क्या करें ? क्या हैं घरेलू उपाय 
 

तुरंत राहत पाएं इन नुस्खो
 
chat now

1.अदरक और शहद ; अदरक और शहद के मिश्रण का सेवन दिन में दो बार करना , खांसी के साथ मुंह से खून आना इलाज काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा मुलेठी का चूर्ण शहद में मिलाकर लेने से भी खांसी, सूखी खांसी और गले की खराश में राहत मिलती है। गनगुने नमक पानी से गलारें करने पर भी गले में होने वाली खराश में राहत मिलती है।  

2.नमक पानी का कुल्ला करना : 1 गिलास गुनगुने पानी में 1या 2 चम्मच नमक डालें। दिन में इससे 2 से 3 बार कुल्ला करें। इसका असर यह होता है कि मसूड़े में आई सूजन, इंफेक्शन और खून का बहना कम हो जाता है। 

3. आंवला : कभी- कभी मसूड़ों से खून विटामिन C की कमी से भी निकलता है। आंवले में भरपूर विटामिन C पाया जाता है। जो दांतों को मजबूत बनाता है। 

आंवला एंटीऑक्सीडेंट है यह दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखता है। 

4. बबूल की छाल या नीम की दातुन: बबूल की छाल को पानी में उबालकर कुछ गुनगुना होने पर कुल्ला करें। इसके अलावा बबूल या नीम की दातुन से दातों को साफ  करें। ये दोनों एंटीसेप्टिक होते हैं।  अगर मसूड़ों की वजह से मुंह से खून आ रहा है तो यह उसे रोकता है।

5. लौंग का तेल : मुंह के जिस हिस्से से खून आ रहा है, वहां कॉटन पर लौंग का तेल लगा कर रखें। इससे खून बहना कम होता है। सूजन में राहत मिलती हैं और दर्द कम होता है। 

6.गाय का घी और हल्दी : हल्दी पाउडर और गाय का घी मिलाकर पेस्ट बनाकर कटे या घाव वाले जगह पर लगाने से आराम मिलता है। यह खून और सूजन को रोकता है। हल्दी और घी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होतें हैं जो दर्द और सूजन में राहत देते हैं। 

7.नींबू पानी या संतरा : रोज नीबू और संतरे का रस पिए। इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है। जिससे मसूड़े मजबूत बनते हैं और स्वस्थ रहते हैं । 

आज इस ब्लॉग के माध्यम से हमने आपको बताया कि मुंह से खून आना एक नॉर्मल बात हो सकती है। लेकिन मुंह से कई बार खून आना गंभीर बीमारी की ओर संकेत करता है। अगर आपके मुंह से मसूड़े में सूजन आने से खून आ रहा है या पायरिया की वजह से खून आ रहा है तो आप इन घरेलू उपायों को अपनाएं। इससे आपको राहत मिलेगी। जीभ कट जाने या मुंह में किसी तरह से कोई कट लग जाने से ऊपर दिए गए घरेलू उपायों से आराम मिल सकता है। लेकिन अगर मुह से बार बार खून आए तो यह गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है, ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। ऐसे ही और भी घरेलू उपायों के लिए बने रहिए हमारे साथ। 




 

FAQS 

 

 

  • मुंह से खून आता है तो कौन सी बीमारी होती है?
    पायरिया टीबी और फेफड़े से रिलेटेड बीमारी हो सकती है। 
     
  • अगर थूक में खून आ जाए तो क्या होगा?
    अगर थूक में खून आता है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि शरीर में कहीं न कहीं अंदरूनी समस्या हो रही है। यह खून मुंह, गले, दांत, मसूड़ों, पेट या फेफड़ों से आ सकता है। इसका कारण हल्का भी हो सकता है और कभी-कभी गंभीर बीमारी का संकेत भी दे सकता है।
     
  • आपको कैसे पता चलेगा कि आपके फेफड़ों या गले से खून आ रहा है?
    खांसी के साथ खून आने , बलगम के साथ खून आने से मालूम हो जाता है कि यह खून फेफड़े से आ रहा है या गले से। 
     
  • सोते समय मुंह से खून आने का क्या कारण है?
    पायरिया, मसूड़ों की सूजन,की वजह से सोते समय भी खून आ सकता है। 


 

What Our Patients Says…..

Recent Blogs


Is Chamomile Tea Good for Kidneys

Is Chamomile Tea Good for Kidneys? Benefits, Risks & Safe Use ...

Aug 12 , 2025

ब्रेस्ट में गांठ क्यों बनती है?

ब्रेस्ट में गांठ बनने के कारण और रोकथाम के तरीके ...

Aug 12 , 2025

बवासीर की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी 

बवासीर का इलाज करने वाली प्रमुख आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां ...

Aug 12 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2025 - FEB 22,2028