आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह
बदलते लाइफस्टाइल और खराब खान-पान की वजह से आजकल हर किसी को स्टोन यानी की पथरी की शिकायत रहने लगी है। ऐसे में इसका इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है वरना आपको कई अन्य तरह की परेशानियां हो सकती हैं। पित्ताशय में पथरी का मतलब है छोटे-छोटे पत्थर जो पित्त की थैली में बनते हैं। ये एक गंभीर समस्या है, लेकिन पित्त की थैली में स्टोन का आयुर्वेदिक इलाज करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
चिकित्सक सलाह के लिए फॉर्म भरें
पित्त की थैली में मौजूद पथरी को दूर करने के लिए आप नींबू के रस का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप रोज सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में नींबू निचोड़कर पानी के साथ पी लें। इससे आपको आराम मिलेगा।
पित्त की थैली में स्टोन का इलाज करने के लिए हल्दी काफी लाभदायक होती है। हल्दी का सेवन करके भी पित्त की थैली में मौजूद पथरी को बाहर निकाला जा सकता है। इसके लिए आप रोज एक चम्मच हल्दी को दूध में मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ हो सकता है।
एलोवेरा में कई तरह के गुण पाए जाते हैं। इसके सेवन से हम हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। एलोवेरा जेल को खाने या उसका जूस पीना पित्त की थैली में मौजूद स्टोन का इलाज कर सकता है।
अदरक में कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जो पित्त की थैली में स्टोन का इलाज करते हैं। अदरक को कूटकर खाने या इसका रस निकालकर पीने से आपको बहुत फायदा हो सकता है।
अभी फॉर्म भरें और विशेषज्ञ से परामर्श करें
आयुर्वेद में गिलोय को एक बेहतरीन जड़ी-बूटी माना जाता है। आप गिलोय की गोलियां या उसका काढ़े के रूप में सेवन कर सकते हैं। इससे पित्त की थैली में मौजूद स्टोन में आराम मिलेगा।
पित्त की थैली में हो रही पथरी को निकालने के लिए कुल्थी की दाल भी बहुत मदद करती है। इसके लिए आप कुल्थी की दाल का पानी पी सकते हैं। इससे आपको पथरी से बहुत जल्दी निजात मिल सकता है।
नारियल पानी में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। रोज सुबह नारियल पानी पीने से पित्त की थैली में हो रहे स्टोन को बाहर निकाला जा सकता है।
चुकंदर में फाइबर, फ्लेवोनोइड्स, कैरोटेनॉइड्स जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए जाने जाते हैं। इसका रस पीने से लिवर सही से काम करता है और साथ ही पित्त की थैली में हो रही पथरी में भी आराम मिलता है।
तो जैसा कि आपने जाना कि पित्त की थैली में स्टोन का आयुर्वेदिक इलाज किस तरह से किया जा सकता है। ऐसे में आप इन उपायों को अपनाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें।
अगर आपको भी पित्त की थैली में स्टोन या उससे जुड़ी किसी तरह की समस्या आ रही है, तो आप अपना इलाज आयु कर्मा में करवा सकते हैं, जहां साल 1937 से किडनी रोगियों का इलाज किया जा रहा है और जिसे अब डॉ. पुनीत धवन संभाल रहे हैं। डॉ. पुनीत ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में किडनी की बीमारी से ग्रस्त मरीजों का इलाज आयुर्वेद द्वारा किया है। आयुर्वेद में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। आयु कर्माडायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के बिना पूर्णतः प्राचीन भारतीय आयुर्वेद के सहारे से किडनी फेल्योर का इलाज कर रहा है।
Natural Remedies for Kidney Infection: Healing Without Antibiotics ...
Best Medicine to Reduce Creatinine? Explore effective treatments, diet tips, and home remedies to improve kidney health fast. ...
Cow milk for kidney health: Is it safe? Read expert opinions and healthy alternatives. ...
Approved by
Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2022 - FEB 22,2025