AyuKarma Ayurveda

भयंकर दाद खाज का कारण क्या है

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

भयंकर दाद खाज का कारण क्या है 

त्वचा पर लगातार फैलते लाल चकत्ते, तेज जलन, दिन-भर बढ़ती खुजली और बार-बार फैलने वाली रैशेज आपके दिनचर्या को मुश्किल बना रही है? अगर इसका जवाब हाँ है, तो ये बस आम खुजली ही नहीं बल्कि भयंकर दाद-खाज का संकेत हो सकता है। इस समस्या का सबसे बड़ा और सामान्य कारण गर्म-नम मौसम है, लेकिन गर्मी, पसीना, नमी और गलत स्किन-केयर इसे और ज्यादा आक्रामक बना देते हैं। बहुत बार लोग इस समस्या का सही कारण नहीं समझ पाते, और इस वजह से कई बार लोग स्टेरॉइड वाली क्रीम लगाकर फंगल इन्फेक्शन को दबा देते हैं, जिससे बहुत बार दाद-खाज ठीक होने की जगह फैलने लगते हैं। इसलिए इस समस्या का मूल कारण समझना और इसके लिए ऐसे उपायों के बारे में जानना बहुत जरूरी है जो इस संक्रमण के जड़ों तक जाके इसे ठीक कर सकें। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे भयंकर दाद खाज का कारण क्या है? साथ ही भयंकर दाद खाज क्यों होता है। 

भयंकर दाद खाज के लक्षण 

  • तेज खुजली

  • पपड़ीदार या फटी त्वचा

  • पैच के किनारों पर जलन और जलते हुए दाने

  • पसीना लगते ही जलन बढ़ना

  • जिद्दी और बार-बार लौट आने वाला संक्रमण

  • लाल, गोल और उभरे हुए पैच

  • बाल झड़ना

दाद खाज का मुख्य कारण 

  • फंगल संक्रमण

  • इम्युनिटी कमजोर होना

  • अत्यधिक पसीना और नमी

  • संक्रमित तौलिया, कपड़े या बिस्तर का इस्तेमाल

  • शरीर की सफाई में कमी 

  • गलत क्रीम का उपयोग

  • पालतू जानवरों से संक्रमण

  • गर्म और नम वातावरण

दाद खाज के घरेलू उपाय

  1. एलोवेरा

  2. नीम के पत्तों का लेप

  3. नारियल का तेल

  4. हल्दी

  5. टी ट्री ऑयल 

 

  1. एलोवेरा - त्वचा के लिए एलोवेरा को बहुत फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि ये केवल एक नहीं बल्कि कई स्तरों पर काम करता है जैसे संक्रमण को शांत करता है, खुजली कम करता है, और त्वचा की मरम्मत भी करता है। इसके जेल त्वचा पर एक नैचुरल प्रोटेक्टिव लेयर बना देती है, जिस वजह से जलन कम होती है। और इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटी-फंगल तत्व फंगस की बढ़त को धीमा करते हैं और संक्रमित भाग को धीरे-धीरे साफ करने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि दाद-खाज में ज्यादातर लोग खुजली के कारण स्किन को बार-बार घिस देते हैं, जिससे रैशेज और भड़क जाते हैं। एलोवेरा ऐसी इरिटेशन को शांत करके स्किन को ठंडक देता है और लालिमा को कम करता है।
    एलोवेरा
  2. नीम के पत्तों का लेप - भयंकर दाद-खाज से बचाव के लिए नीम के पत्तों का लेप बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि नीम में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इसके लेप स्किन के माइक्रोबियल बैलेंस को भी सुधारता है, जिससे फंगस को फैलने के लिए जरूरी नमी और वातावरण नहीं मिलता। यह संक्रमित जगह को प्राकृतिक तरीके से साफ करता है और त्वचा को अंदर से मजबूत बनाता है ताकि दाद बार-बार लौट न आए। साथ ही इसे लगातार 7–10 दिनों तक नीम का ताज़ा लेप लगाने से त्वचा की हीलिंग तेज होती है, दाग हल्के होने लगते हैं और स्किन अपनी सामान्य अवस्था में वापस आने लगती है।

    नीम के पत्तों
  3. नारियल का तेल - नारियल के तेल को भयंकर दाद-खाज के लिए बहुत मददगार माना जाता है, इसमें मौजूद लॉरिक एसिड और कैप्रिलिक एसिड जैसे तत्व मजबूत एंटी-फंगल गुण रखते हैं, जो दाद पैदा करने वाले फंगस को कमजोर करते हैं और धीरे-धीरे उसकी गतिविधि कम कर देते हैं। यही नहीं नारियल तेल की anti-inflammatory गुण त्वचा की लालिमा, सूजन और जलन को शांत करते हैं। इससे दाद वाले पैच सख्त होने के बजाय धीरे-धीरे मुलायम और हल्के होने लगते हैं।

    नारियल का तेल
  4. हल्दी - हल्दी को बहुत पुराने समय से ही स्वस्थ त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसमें मौजूद कर्क्यूमिन एक प्राकृतिक एंटी-फंगल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी कंपाउंड है, जो दाद पैदा करने वाले फंगस की गतिविधि को सीधे कमजोर करता है और संक्रमण को फैलने नहीं देता। और इसका एक बड़ा फायदा यह है कि यह त्वचा को अंदर से साफ करके healing process को तेज कर देती है। दाद के कारण जो स्किन डैमेज होती है या काली पड़ने लगती है, हल्दी उस पर धीरे-धीरे सुधार लाती है और नए सेल बनने में मदद करती है। इससे दाद वाले दाग भी समय के साथ हल्के होने लगते हैं।

    हल्दी

     
  5. टी ट्री ऑयल - टी ट्री ऑयल को दाद-खाज से बचने में सबसे प्रभावशाली प्राकृतिक उपायों में से एक माना जाता है, क्योंकि ये सीधे उस फंगस को निशाना बनाते हैं जो दाद का कारण बनता है। इसकी antifungal शक्ति कई बार सामान्य घरेलू उपायों से भी ज्यादा तेज असर दिखाती है, इसलिए दाद के शुरुआती और जिद्दी दोनों चरणों में यह फायदेमंद रहता है। यही नहीं इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह तेज असर के साथ-साथ स्किन को हील भी करता है। इसके उपयोग से लाल, उभरे हुए दाद वाले पैच धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं और त्वचा अपना प्राकृतिक रंग व बनावट वापस पाने लगती है।
     

अगर आपको भयंकर दाद खाज की समस्या है, और समझ नहीं या रहा की खाज खुजली के पीछे के कारण और दाद खाज बार-बार होने के कारण क्या है, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है, जिसमें आपने जाना की भयंकर दाद खाज का कारण क्या है, और इसके घरेलू उपाय कौनसे हैं, लेकिन आप केवल इन सुझावों पर निर्भर ना रहें समस्या अगर ज्यादा गंभीर है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें, और ऐसे ही आर्टिकल और ब्लॉग्स के लिए जुड़े रहें आयु कर्मा के साथ।






 

FAQ
 

  • दाद, खाज और खुजली होने का मुख्य कारण क्या है? 
    दाद, खाज और खुजली होने का मुख्य कारण त्वचा पर फंगस का बढ़ जाना होता है, जो अक्सर पसीना, नमी, गंदगी, टाइट कपड़े, कमजोर इम्युनिटी या संक्रमित तौलिया-कपड़ों का इस्तेमाल करने से तेजी से फैलता है।

  • भयंकर दाद खाज के लिए कौन सी दवा सबसे खतरनाक है?
    भयंकर दाद खाज के लिए सबसे खतरनाक कच्चा लहसुन है, क्योंकि कच्चा लहसुन त्वचा पर तेज जलन, फफोले और स्किन-बर्न कर सकता है, जिससे दाद और ज़्यादा भड़क जाता है और घाव बन सकता है।

  • दाद ठीक नहीं हो रहा है, तो क्या करना चाहिए? 
    अगर दाद ठीक नहीं हो रहा है, तो फौरन स्टेरॉइड वाली क्रीम बंद करें, साफ-सूखा रखें, और सही एंटी-फंगल दवा/क्रीम के लिए त्वचा विशेषज्ञ को दिखाएँ ताकि लंबा और सही इलाज मिल सके।

  • कौन से विटामिन की कमी से दाद खाज खुजली होती है?
    दाद-खाज सीधे किसी विटामिन की कमी से नहीं होता, लेकिन विटामिन D और विटामिन B-कॉम्प्लेक्स की कमी इम्युनिटी कमजोर कर देती है।

What Our Patients Says…..

Recent Blogs


पुरुष बवासीर के घरेलू उपाय

पुरुषों में बवासीर: असरदार घरेलू नुस्खे और उपचार ...

Dec 11 , 2025

भयंकर दाद खाज का कारण क्या है

तेज दाद खाज के कारण और असरदार इलाज ...

Dec 10 , 2025

मसूड़ों के कैंसर के लक्षण क्या हैं

मसूड़ों का कैंसर कितना खतरनाक? लक्षण और कारण ...

Dec 08 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2025 - FEB 22,2028