AyuKarma Ayurveda

क्या सिरदर्द में बिना दवा के राहत मिल सकती है

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

क्या सिरदर्द में बिना दवा के राहत मिल सकती है – Kya Sirdard Mein Bina Dawa Ke Raahat Mil Sakti Hai?

सिरदर्द की समस्या में दवा पर निर्भरता – Sirdard ki samasya mein dawa par nirbharta

तुरंत राहत पाने के लिए सिरदर्द होते ही लोग दवा ले लेते हैं जो धीरे-धीरे एक आदत बन जाती है। ऐसे में जब आप बहुत ज़्यादा दवा लेते हैं तो एक वक़्त पे दवा का असर खत्म हो जाता है जिसके बाद सिरदर्द और भी ज़्यादा सिरियस हो सकता है। कई बार व्यक्ति सही कारण को नहीं पहचानता बल्कि झट से दवा ले लेता है जिससे समस्या जड़ से खत्म नहीं होती। ज़्यादा दवाएँ खाना किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियाँ भी पैदा कर सकता है इसलिए, ये जानना ज़रूरी है कि क्या सिरदर्द में बिना दवा के राहत मिल सकती है। इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है लेकिन पहले ये समझना चाहिए कि सिरदर्द क्यों होता है। 

सिरदर्द के कारण – Sirdard ke karan

  • इमोशनल और मेंटल स्ट्रेस  

  • नींद की कमी   

  • डीहाइड्रेशन/पानी की कमी 

  • आंखों पर ज़ोर/लंबे समय तक स्क्रीन देखना  

  • गलत तरीके से बैठना या लेटना 

  • खाना छोड़ना या कैफीन, चॉकलेट ज़्यादा खाना

  • अल्कोहल/शराब 

  • हार्मोन में बदलाव; ख़ासकर महिलाओं में मासिक धर्म या गर्भावस्था के दौरान 

क्या सिरदर्द में बिना दवा के राहत मिल सकती है – Kya sirdard mein bina dawa ke raahat mil sakti hai?

सिरदर्द का घरेलू और प्राकृतिक उपचार करने से बिना दवा के भी राहत मिल सकती है जिसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके अपना सकते हैं। 

1. पानी पिएं - हर 1–2 घंटे में थोड़ा-थोड़ा पानी पियें। नारियल पानी या नींबू पानी भी बॉडी को हाइड्रेट रखते हैं। गर्मी या एक्सरसाइज के बाद ठंडे पानी के बजाय नॉर्मल तापमान का पानी लें। 

पानी पिएं

2. अदरक - इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सिरदर्द, ख़ासकर माइग्रेन में बहुत मदद करते हैं। आधा चम्मच अदरक का रस और उतना ही नींबू का रस मिलाकर पिएं या फिर अदरक की चाय बनाकर दिन में 1-2 बार लें। इससे सिर की नसें शांत होती हैं और दिमाग में ब्लड का फ्लो ठीक रहता है।
अदरक

3. नींबू और नमक - अगर सिरदर्द गैस या खराब डाइजेशन की वजह से है, तो नींबू बहुत फायदेमंद हो सकता है। एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ें। चुटकी भर सेंधा नमक डालकर पी लें। यह बॉडी से गंदगी निकालता है और पेट को हल्का करता है।

4. पुदीना या नीलगिरी तेल से सिर की मालिश - ये दोनों तेल ठंडक देते हैं और सिरदर्द में तुरंत आराम देते हैं। 2–3 बूंद पुदीना तेल को नारियल तेल में मिलाकर कनपटियों पर हल्के हाथों से मालिश करें। स्टीम में कुछ बूंदें डालकर उसकी भाप भी ले सकते हैं।

5. अदरक-तुलसी चाय - तुलसी के पत्तों में शांति देने वाले और वायुनाशक गुण होते हैं। एक कप पानी में 5 तुलसी के पत्ते, थोड़ा अदरक डालकर उबालें। दिन में एक बार इसका सेवन करने से स्ट्रेस और थकान से होने वाला सिरदर्द दूर होता है।

6. ठंडी पट्टी लगाएँ - अगर सिरदर्द गर्मी, स्ट्रेस या ब्लड प्रेशर के कारण है तो ठंडी पट्टी माथे और गर्दन पर लगाएं। यह नसों को ठंडक देकर तुरंत आराम देती है। 

ठंडी पट्टी लगाएँ

7. नींद और आराम - रोज़ाना 7–8 घंटे अच्छे से सोएँ। सोने से पहले मोबाइल या लैपटॉप से दूरी बनाएं। योग निद्रा या ध्यान अपनाएं। ध्यान से दिमाग का बैलेन्स बना रहता है। 

8. प्याज या लौंग का लेप - 2–3 लौंग पीसकर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं और माथे पर लगाएं या प्याज का रस हल्का गरम करके माथे पर लगाएं। इससे सिरदर्द में आराम मिलता है।

9. खान-पान सुधारें - खाली पेट लंबे समय तक न रहें। जंक फूड, कैफीन, शराब और ज़्यादा मसालेदार चीज़ें कम करें। खाने में फल, सलाद, साबुत अनाज और दही शामिल करें।

खान

10. योग और प्राणायाम - योगासन जैसे बालासन, शवासन, पश्चिमोत्तानासन और प्राणायाम में अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपालभाति कर सकते हैं। इनसें नाड़ी तंत्र को बैलेन्स कर सकते हैं और दिमाग में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती हैं।
योग

11. लेमनग्रास या लैवेंडर ऑयल से एरोमाथेरेपी लें - अगर सिरदर्द स्ट्रेस या मूड स्विंग की वजह से है, तो लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें रूम डिफ्यूज़र में डालें। यह मन को शांति देता है और नींद को बेहतर बनाता है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि क्या सिरदर्द में बिना दवा के राहत मिल सकती है। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को सिरदर्द की समस्या है तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या आयुकर्मा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें आयुकर्मा के साथ।




 

FAQs

 

  • तनाव से होने वाले सिरदर्द में क्या करें – Tanaav se hone wale sirdard mein kya karein?
    आराम करें, गहरी सांस लें, ध्यान या योग करें। माथे पर ठंडी पट्टी और हल्की मालिश भी स्ट्रेस घटाती है।

  • क्या चाय या कॉफी सिरदर्द में मदद करती है – Kya chay yaa coffee sirdard mein madad karti hai?
    हल्की मात्रा में अदरक या तुलसी की चाय सिरदर्द कम करती है, लेकिन ज़्यादा कैफीन दर्द बढ़ा सकता है।

  • माइग्रेन में बिना दवा के क्या करें – Migraine mein bina dawa ke kya karein?
    माइग्रेन में तेज रोशनी और शोर से बचें, ठंडी पट्टी लगाएं और नींबू-अदरक वाली चाय पिएं। ध्यान और योग से भी राहत मिलती है।

  • सिरदर्द में कौन सा तेल सबसे अच्छा है – Sirdard mein kaun sa tel sabse accha hai?
    पुदीना तेल, नीलगिरी तेल और लैवेंडर ऑयल सबसे अच्छे होते हैं। इन्हें नारियल तेल में मिलाकर हल्की मालिश करें।
     

What Our Patients Says…..

Recent Blogs


क्या सिरदर्द में बिना दवा के राहत मिल सकती है

क्या सिरदर्द में बिना दवा के राहत मिल सकती है ...

Oct 25 , 2025

लिवर सिरोसिस का आयुर्वेदिक और नेचुरल इलाज

लिवर सिरोसिस का आयुर्वेदिक और नेचुरल इलाज ...

Oct 24 , 2025

किडनी की पथरी तोड़ने की दवा

किडनी की पथरी तोड़ने की दवा ...

Oct 22 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2025 - FEB 22,2028