AyuKarma Ayurveda

ब्लड कैंसर के मरीज को क्या परेशानी होती है

आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा अनुशंसित आयुर्वेदिक उपचार, उपचार और सलाह

Get Best Ayurvedic Treatment

ब्लड कैंसर में क्या परेशानी होती है?
शरीर के संकेत समझें, ब्लड कैंसर का उपचार कराएँ 

आज के वक़्त में ब्लड कैंसर एक गंभीर और तेजी से बढ़ने वाली बीमारी बन चुकी है, जिसे मेडिकल भाषा में हेमेटोलॉजिकल कैंसर कहते हैं। ब्लड कैंसर होने पर बॉडी के खून और बोन मैरो में असामान्य बदलाव आने लगते हैं, जिससे पूरे बॉडी पर बुरा असर पड़ता है। इस बीमारी में रोगी को कई तरह की शारीरिक और मानसिक दिक्कतें होती हैं जिनका वक़्त रहते समाधान करना बहुत ज़रूरी है। इसलिए, सबसे पहले ये जानना चाहिए कि “ब्लड कैंसर में क्या परेशानी होती है?” और “ब्लड कैंसर में शरीर में क्या बदलाव होते हैं?” साथ ही ब्लड कैंसर से जुड़े दूसरे ज़रूरी पहलुओं की जानकारी लेनी चाहिए जो नीचे दी गई है।

क्या होता है ब्लड कैंसर?

यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें बॉडी में बनने वाली खून की कोशिकाएं बिना कंट्रोल के बढ़ने लगती हैं। ये खराब कोशिकाएं हेल्दी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती हैं और खून का नॉर्मल कामकाज बिगाड़ देती हैं।

ब्लड कैंसर ख़ासकर से तीन टाइप का होता है:

  1. ल्यूकेमिया – यह खून और बोन मैरो पर असर डालता है।

  2. लिंफोमा – यह लिम्फेटिक सिस्टम को प्रभावित करता है

  3. मायलोमा – इसमें प्लाज़्मा सेल्स को नुकसान पहुंचता है। 

ब्लड कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? 

इस बीमारी में नीचे दिए गए ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं – 
 

1. कमजोरी और थकान जो लगातार रहती है  – 
ये ब्लड कैंसर के शुरुआती संकेत हैं। बॉडी में रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाती है, जिससे ऑक्सीजन सही मात्रा में बॉडी तक नहीं पहुंच पाती। इसका रीज़ल्ट यह होता है कि रोगी थोड़े से काम में थक जाता है, चलने-फिरने में एनर्जी नहीं रहती, हर वक़्त सुस्ती महसूस होती है। यह थकान नॉर्मल आराम से भी ठीक नहीं होती।

2. एनीमिया (खून की कमी) – 
ब्लड कैंसर में खून की कमी एक बड़ी समस्या होती है। इसके कारण रोगी को चक्कर आना, सांस फूलना, स्किन का पीला पड़ना, हार्ट बीट तेज होना जैसी परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं। यह कन्डिशन रोगी को मानसिक रूप से भी कमजोर बना देती है।

3. बिना वजह खून बहना या नील पड़ना – 
ब्लड कैंसर में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है, जिससे खून जमने की प्रोसेस पर बुरा असर पड़ता है। इस वजह से नाक या मसूड़ों से खून आना, हल्की चोट में भी ज्यादा खून बहना, शरीर पर नीले-काले निशान पड़ना जैसी दिक्कतें देखने को मिलती हैं। यह कन्डिशन काफी डरावनी हो सकती है।

4. बार-बार इंफेक्शन – 
ब्लड कैंसर में बार-बार बुखार आना आम समस्या है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लड कैंसर में व्हाइट ब्लड सेल्स ठीक से काम नहीं कर पातीं। इससे बॉडी की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और रोगी को बार-बार बुखार, सर्दी-खांसी, गले या फेफड़ों का इन्फेक्शन, यूरिन इंफेक्शन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। नॉर्मल संक्रमण भी सिरियस हो सकता है।

5. हड्डियों और जोड़ों में दर्द – 
ब्लड कैंसर में दर्द और सूजन शुरुआती लक्षणों में से एक है। खासकर ल्यूकेमिया और मायलोमा में रोगी को हड्डियों में गहरा दर्द, जोड़ों में अकड़न, कमर और पीठ दर्द की शिकायत रहती है। यह दर्द बोन मैरो में कैंसर सेल्स के बढ़ने की वजह से होता है।

6. वजन तेजी से कम होना – 
ब्लड कैंसर में बिना किसी ख़ास वजह के वजन तेजी से घटने लगता है। आम तौर पर ऐसा मेटाबॉलिज्म के बिगड़ने, भूख न लगने, बॉडी की एनर्जी के तेजी से खत्म होने की वजह से होता है। यह वजन घटने की दिक्कत रोगी को और कमजोर बना देती है।

7. भूख न लगना और डाइजेशन की दिक्कत – 
ब्लड कैंसर के मरीजों को अक्सर भूख कम लगती है। साथ ही खाने से अरुचि, मतली या उल्टी, कब्ज या दस्त जैसी डाइजेशन से जुड़ी परेशानियाँ होती हैं। इससे बॉडी को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता। यह ब्लड कैंसर में होने वाली प्रमुख परेशानियाँ हैं। 

8. लिम्फ नोड्स का सूज जाना – 
लिंफोमा और कुछ दूसरे ब्लड कैंसर में गर्दन, बगल, जांघ के आसपास लिम्फ नोड्स सूज जाते हैं। इनमें दर्द नहीं होता, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ते जाते हैं।

9. मानसिक तनाव और डिप्रेशन – 
ब्लड कैंसर केवल बॉडी ही नहीं, बल्कि दिमाग और भावनाओं पर भी बुरा असर डालता है। रोगी को डर, चिंता, नींद न आना, डिप्रेशन जैसी मानसिक परेशानियाँ होने लगती हैं। लंबा उपचार और भविष्य की चिंता मेंटल हेल्थ पर गहरा असर डालती है।

10. रात में पसीना आना – 
ब्लड कैंसर के मरीजों को अक्सर रात में बहुत ज्यादा पसीना, कपड़े और बिस्तर भीग जाना जैसी दिक्कतें होती है। यह कैंसर का एक ख़ास संकेत माना जाता है।



किन लोगों को ब्लड कैंसर का खतरा ज्यादा होता है? 
नीचे दिए गए ईन लोगों को ब्लड कैंसर होने की संभावना ज़्यादा होती है –

  • जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है

  • जिनकी फॅमिली में पहले ब्लड कैंसर रहा हो

  • जो लोग रेडिएशन के कॉन्टेक्ट में ज्यादा रहे हों

  • केमिकल्स और जहरीले पदार्थों के कॉन्टेक्ट में रहने वाले लोग

  • लंबे वक़्त तक सिगरेट, बीड़ी या तंबाकू का सेवन करने वाले लोग 

  • पहले किसी दूसरे कैंसर का इलाज करा चुके लोग

  • बढ़ती उम्र वाले लोग

  • महिलाओं की तुलना में पुरुषों में थोड़ा ज़्यादा पाया जाता है

  • जेनेटिक डिसऑर्डर वाले लोग 

  • मोटापा और खराब लाइफस्टाइल वाले लोग

ब्लड कैंसर से रूटीन लाइफ पर असर 

ब्लड कैंसर में होने वाली परेशानियाँ रोगी की लाइफ क्वालिटी पर इस तरह से असर डालती हैं – 

  • काम करने की क्षमता घट जाती है

  • सामाजिक जीवन लिमिटेड हो जाता है

  • आर्थिक बोझ बढ़ता है

  • परिवार पर मेंटल प्रेशर पड़ता है

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि ब्लड कैंसर में क्या परेशानी होती है? लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को ब्लड कैंसर की समस्या है या ब्लड कैंसर के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या आयुकर्मा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से ब्लड कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज लें। यहाँ आपको प्राकृतिक इलाज के साथ-साथ ब्लड कैंसर के लिए हेल्दी डाइट चार्ट और ज़रूरी परामर्श भी दिया जाएगा। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें आयुकर्मा के साथ।




 

FAQs

 

  • क्या ब्लड कैंसर में हमेशा दर्द होता है? 
    नहीं, शुरु में दर्द नहीं होता, लेकिन बीमारी बढ़ने पर हड्डियों, जोड़ों और पीठ में दर्द हो सकता है।

  • ब्लड कैंसर में प्लेटलेट्स कम होने से क्या होता है? 
    प्लेटलेट्स कम होने से नाक, मसूड़ों से खून आना और बॉडी पर नीले निशान पड़ने लगते हैं।

  • ब्लड कैंसर में थकान आराम से क्यों ठीक नहीं होती? 
    क्योंकि यह थकान नॉर्मल नहीं बल्कि खून की कमी और कैंसर से जुड़ी होती है।

  • ब्लड कैंसर की परेशानी कब गंभीर हो जाती है? 
    जब लक्षण लंबे वक़्त तक बने रहें, खून बहने लगे, बार-बार इन्फेक्शन हो और वजन बहुत गिर जाए।

What Our Patients Says…..

Recent Blogs


ब्लड कैंसर के मरीज को क्या परेशानी होती है

ब्लड कैंसर में क्या परेशानी होती है? ...

Jan 02 , 2026

Ayurvedic Kidney Disease Treatment Center in Texas USA

Ayurvedic Kidney Disease Treatment Center in Texas USA ...

Dec 29 , 2025

Ayurvedic Hospital in Delhi NCR

Ayurvedic Hospital in Delhi NCR | Best Natural & Panchakarma Treatment ...

Dec 29 , 2025

Approved by

Approved by

Certificate no- AH-2022-0145
FEB 23,2025 - FEB 22,2028